इस छोटी सी गलती पर हैक हो सकता है आपका Whatsapp, जानिए जाल में कैसे फंसाते हैं साइबर ठग
दिनों दिन हाईटेक होती टेक्नोलॉजी के बीच हम अपने दिन का सबसे ज्यादा समय मोबाइल पर देते हैं। इसकी वजह ज्यादातर काम मोबाइल पर हो जाना है। वहीं इन्हीं में सबसे महत्वपूर्ण बन चुका है वॉट्सऐप। आप के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है और आप वॉट्सऐप यूज (WhatsApp Use) न कर रहें हो शायद ही ऐसा हो सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर्स की भारी संख्या देख साइबर ठग भी उन्हें ठगने के आए दिन अलग अलग पैतरे इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नया स्कैम सामने आया है। जिसमें यूजर्स की जरा सी चूक उसके वॉट्सऐप हैक होने की वजह बन सकती है। इतना ही नहीं वह फर्जीवाड़े का शिकार हो सकता है। आइये जानते हैं कैसे।
वॉट्सऐप पर ये है नया स्कैम
दरअसल, कई बार मोबाइल यूजर्स (Mobile User’s) को नेटवर्क की समस्या (Network Issue) आती है। जिस पर लोग संबंधित टेलीकॉम कंपनी को कॉल कर शिकायत करते हैं। इसी चीज का फायदा आप से दूर दराज बैठे जालसाज उठा रहे हैं। वह कॉल कर आप से नेटवर्क संबंधि जानकारी लेते हैं। कॉल या इंटरनेट की समस्या (Internet Error) पूछते हैं। आप के हां करते ही वह शिकायत दर्ज कराने की बात पूछते हैं और इसका समाधान करने आश्वासन देते हैं।
ऐसे शुरू करते हैं ठगी का प्रोसेस
आप को कॉल पर ही संतुष्ट कर ठग आपकी समस्या का समाधान करने के लिए मोबाइल पर 401 डायल कराते हैं। इसके बाद उन्हें बताते है कि आप के पास अब एक रिवर्ट कॉल और मैसेज आएगा। यूजर द्वारा 401 डायल करने के कुछ देर बाद ही उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आता है। इसमें एक पिन दिया होता है। इस पर क्लिक करते ही यूजर की सभी कॉल और नंबर ठगों के पास डायवर्ट हो जाती है। वहीं लैपटॉप या कंप्यूटर पर लॉगइन किया गया वॉट्सएप अकाउंट अचानक ही लॉगआउट हो जाता है। इसकी वजह आप के वॉट्सऐप को ठग द्वारा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में लॉगइन किया जाना है। जिसके बाद आपकी सारी डिटेल नंबर ठगों के पास पहुंच जाते हैं। इसी के बाद ठग आप के वॉट्सऐप के जरिये आप के परिचीत और संबंधित लोगों से मैसेज कर पैसे मांगते हैं। चूंकि नंबर असली होता है। ऐसे में आप के जानकार उसमें पैसे भी भेज देते हैं। इसका पता पीड़ित को ठगी का शिकार होने पर लगता है।
source